डलमऊ संवाददाता शनिवार को डलमऊ तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम राजित राम गुप्ता व तहसीलदार उमेश चंद, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार सिंह किया गया जिसमें कुल 31 शिकायत पत्रे आई इस दौरान 4 निरस्तारित की गई। तहसील दिवस में तहसील क्षेत्र के ग्राम पिलखा निवासिनी छेदना पत्नी सत्रोहन ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पारिवारिक लाभ के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन मामलेको ठंडी बस्ते मैं डाल दिया जाता है। पीड़िता के तीन पुत्र हैं। जिसमें से एक पुत्र आयुष नेत्र विहीन है। तहसील दिवस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य की अध्यक्षता में मुराईबाग रायबरेली रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास जगह-जगह गहरे गड्ढे व्याप्त है, जिससे आए दिन स्कूली बच्चों के साथ दुर्घटनाएं घटित हो रही है, गड्ढे की पैकिंग करने के लिए ज्ञापन दिया, इस मौके पर एसडीएस राजित राम गुप्ता, तहसीलदार उमेश चंद, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, कानूनगो राजेंद्र प्रजापति सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट पिंटू तिवारी