रायबरेली। बनारस और लखनऊ के बीच फर्राटा भरने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब पहले की तरह दौड़ेगी। लखनऊ में प्लेटफार्म पर चल रहे काम की वजह से इस ट्रेन को 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक रायबरेली तक ही चलाया जा रहा था। इससे यह ट्रेन रायबरेली से लखनऊ के बीच निरस्त थी।बनारस से लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 15107 और लखनऊ से बनारस जाने वाली गाड़ी संख्या 15108 दौड़ती है। बनारस से आने वाली यह ट्रेन सुबह रायबरेली पहुंचती है और दोपहर में बनारस की ओर जाती है। लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह और सात पर निर्माण कार्य होने के कारण इस ट्रेन का संचालन प्रभावित था। यह ट्रेन 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक के लिए रायबरेली से लखनऊ के बीच निरस्त की गई थी।