डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कस्बे के मुराईबाग सलोन रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डलमऊ ने एसडीएम राजित राम गुप्ता को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि हमारे मोहल्ले मे लगभग 150 वर्ष पुराना शिव मंदिर है और मंदिर से 100 मीटर दूरी पर विद्यालय है मंदिर से पूर्व दिशा मे अरूण सिंह नामक ब्यक्ति अंग्रेजी शराब की दुकान स्थापित करना चाहते है। जिसका 1 अप्रैल को उद्घाटन भी होना सुनिश्चित हुआ है। जिसको रूकवाना अति आवश्यक है मंदिर मे महिलाए बूढ़े बुजुर्ग व बच्चे सभी पूजा करने के लिए आते है सराब की दुकान खोले जाने से सभी लोगो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है जबकि आबकारी विभाग द्वारा मंदिर स्थल पर आये और 150 वर्ष पुराने मंदिर के कागजात मांगे और बताया कि कागजात न होने पर अंग्रेजी शराब की दुकान यही पर स्थित होगी जब कि मंदिर राजस्व अभिलेख मे दर्ज है।