डलमऊ (रायबरेली ) गुरुवार को डलमऊ कोतवाली कस्बे के मियां टोला के सामने करीब 5 बीघे में स्थित जंगल के सरपत में अज्ञात कारणों से लगी आग से कस्बे मे हड़कंप मचा गया, कस्बे वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मियां टोला के पास दोपहर2:00 बजे अज्ञात कारणों से जंगल में आग लग गई तेज हवाओ के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर देखते ही देखते आग चारों तरफ जंगल फैल गई। जंगल में लगी आग कस्बे की तरफ बढ़ता देख कस्बे वासियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं तहसील प्रशासन उक्त मामले सूचना फायर बिग्रेड को दी है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटो तक आग बुझाते रहे, तब जा कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया जंगल में लगी आग से किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।