रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बांदा-लखनऊ हाईवे पर स्थित गेगासों गंगापुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय महाशिवरात्रि के कारण गंगाजल लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गेगासो गंगा घाट की ओर जा रहे थे। बांदा, चित्रकूट और फतेहपुर से आए श्रद्धालु बाराबंकी स्थित लोधेश्वर बाबा मंदिर पर जल चढ़ाने की यात्रा पर थे। इस कारण हाईवे पर ट्रैफिक काफी अधिक था।दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर UP32 PZ 0232 था, जो लखनऊ की थी। हादसे के बाद गंगा पुल पर जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस 1033 के माध्यम से मृतकों को अस्पताल भिजवाया। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।इस पूरे मामले को लेकर लालगंज थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया है की घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से मृतकों के शव को मरचूरी में रखवा दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। और गाड़ी नंबर के माध्यम से मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।