Contact News Publisher
लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउंडेशन निर्माण को लेकर ब्लॉक के चलते 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक 15107/15108 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस रायबरेली से चलेगी और यहीं यात्रा समाप्त करेगी। वहीं, इंदौर से 24, 26 फरवरी, 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च और 2, 7, 9, 14, 16, 21 व 23 अप्रैल को चलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के स्थान पर बदले मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद के रास्ते चलेगी।