कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सूची के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सब्जी खरीद रहे बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की गोद में बैठी सृष्टि (06) सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी अनिल अपनी पत्नी रन्नो, बेटी सृष्टि के साथ बाइक से बघौला बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपत्ति समेत मासूम बच्ची सड़क पर गिर गई। गम्भीर अवस्था मे बच्ची को स्थानीय लोगो ने डीह सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉ. मलय श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में बच्ची सृष्टि को ब्रोड डेड अवस्था में आई थी।उसके माता-पिता भी घायल है, जिनका इलाज जारी है।चौकी इंचार्ज सूची स्वदेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली डीह की तरफ से सूची की ओर आ रही थी। जिसके चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पिता की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।,