लखनऊ के गणेशगंज में रहने वाले बुजुर्ग ओम प्रकाश अग्रवाल रविवार को महाकुंभ में स्नान करने के लिए लखनऊ से प्रयागराज रवाना हुए। इस दौरान वह महाकुंभ की भीड़ में गुम हो गए। जब ओम प्रकाश घर नहीं लौटे तो परिवार ने लखनऊ में अधिकारियों से संपर्क किया तो प्रयागराज कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।मंगलवार को प्रयागराज कंट्रोल रूम से ओम प्रकाश के बारे में जानकारी परिवार को दी गई। इस पर परिवार के सदस्य उनको लेकर बुधवार भोर कार से प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हुए। सुबह करीब छह बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हरचंदपुर के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार सचिन अग्रवाल (40), रंजीत अग्रवाल (44), ओम प्रकाश अग्रवाल (60), अमन (35), दीपक अग्रवाल (40) घायल हो गए जबकि मनोज अग्रवाल (42) मामूली रूप से घायल हुए। घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में गणेशगंज के रहने वाले मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज से लौटते समय हरचंदपुर के पास दुर्घटना हुई। ओम प्रकाश अग्रवाल के परिजन उन्हें लेकर प्रयागराज से गणेशगंज लखनऊ जा रहे थे। जिला अस्पताल के ईएममो डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि हरचंदपुर सीएससी से रेफर होकर पांच लोग आए। सभी का इलाज किया जा रहा है।