बछरावां कोतवाली क्षेत्र में चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास के पास सोमवार को एक पिकअप ने बाइक सवार तीनों युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में शीतलाबख्श खेड़ा के गोल्डी (30 वर्ष), चांदनी (25 वर्ष, राजू की पुत्री) और भीम नगर निवासी सौरभ (28 वर्ष) शामिल हैं।
तीनों बाइक से लालगंज से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे, जब पिकअप से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
गोल्डी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।