प्रतापगढ़-ऊंचाहार बॉर्डर पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बिटारी निवासी सोनू नाम का युवक अपनी बाइक से जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, युवक की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच में जुट गई है। कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।