बछरावां के मदाखेड़ा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार शाम को परिवार से हुए विवाद के बाद घर से गई 21 वर्षीय रेनू उर्फ जूली का शव गुरुवार को सई नदी से बरामद किया गया। युवती के पिता संत कैलाश ने बताया कि मंगलवार शाम को किसी बात को लेकर उनकी बेटी से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वह घर से चली गई।
परिजनों ने पहले खुद युवती की तलाश की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार शाम को तलाश के दौरान पुलिस को सिघहन खेड़ा गांव के पास नदी में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान रेनू के रूप में की।थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की गहन जांच की जा रही है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।