आयकर विभाग ने अपनी छापेमारी का दूसरा दिन भी जारी रखा, जिसमें प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउज़ेस जैसे कि SVC, मैथ्री मूवी मेकर्स और मैंगो मीडिया के परिसरों में जांच की जा रही है. अधिकारियों ने इन फिल्म हाउसेज के तहत चल रहे वित्तीय लेन-देन और टैक्स रिटर्न्स में कुछ गड़बड़ियां पाई हैं, जिसके बाद ये छापेमारी की गई है. आयकर अधिकारियों के मुताबिक इस जांच का उद्देश्य उन अन-रिपोर्टेड लेन-देन और टैक्स संबंधी गड़बड़ियों का खुलासा करना है, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग छिपा सकते थे.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने उच्च-प्रोफाइल फिल्मों, खासकर ‘पुष्पा 2’ सहित अन्य प्रमुख फिल्मों के बजट और आय की जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि विभाग इन फिल्मों से जुड़े वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं इनमें कोई टैक्स चोरी तो नहीं हुई है. पुष्पा 2 जैसी बड़ी बजट वाली फिल्मों में व्यापक वित्तीय एक्टिविटी होती हैं और आयकर विभाग को इनकी जांच करने में ये फिल्म अहम भूमिका निभा रही है.