Contact News Publisher
उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जल्द ही प्रदेश में एक और एक्सप्रेस वे शुरू हो जाएगा. खबरों के मुताबिक प्रयागराज से मेरठ तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेस की शुरुआत इसी साल मई महीने तक हो सकती है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी तेजी से इस काम में लगी है. दावा है कि मई महीने में गंगा एक्सप्रेस वे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.
गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज से मेरठ तक 594 किमी लंबा एक्सप्रेस वे होगा. जो प्रदेश के 12 जिलों से होते हुए गुजरेगा. जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेस वो को 99 फीसदी जमीनी कार्य और पश्चिमी यूपी 82 पर्सेंट निर्माण हो चुका है. यूपीडा का दावा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो मई महीने तक इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.