डलमऊ रायबरेली। टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच अभियुक्तो को डलमऊ पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें शुक्रवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज का जेल भेजा गया है।
डलमऊ पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने ग्राम प्रधानों के साथ अन्य ग्रामीणों को टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं जलसाजी करने वाले अभियुक्त गणों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर सुनील श्रीवास्तव ग्राम तेंदुवारी थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया, अजय कुमार सिंह निवासी उपरोक्त, अतिउल्लाह अंसारी निवासी उपरोक्त, पदुम नाथ दुबे निवासी उपरोक्त एवं रामेश्वर पांडे उर्फ गोलू निवासी ग्राम सेमरा थाना कसया जनपद कुशीनगर को लखनऊ के राम कथा पार्क विदर्भ खंड गोमती नगर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एंड्रॉयड फोन, रिलायंस जिओ के साथ-साथ विभिन्न नाम के कंफर्मेशन लेटर, एनओसी, मोहर के साथ एक महंगी कार को बरामद किया गया है। गिरफ्तार करते समय एसटीएफ के उपनिषद जावेद आलम, मृत्युंजय कुमार, रविंद्र साहनी, वीर प्रताप, अजीत कुमार, राकेश मिश्रा, अबरार हुसैन, पुरुषोत्तम दास, कुलदीप सिंह बुंदेला,सैयद नसीर उद्दीन, राहुल कश्यप, आकाश कुमार, गौरव चौहान मौजूद रहे।