रायबरेली 06 जनवरी, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा एवं मा.सांसद श्री राहुल
गांधी जी द्वारा भेजे गए कम्बलों का वितरण मा.सांसद अमेठी श्री के.एल.
शर्मा जी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया। कांग्रेस
कार्यालय तिलक भवन में गरीब व रिक्शा चालकों को मा.श्री के.एल.
शर्मा जी ने कम्बल वितरण किए, इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक
वर्ष गांधी परिवार द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों में गरीब और असहाय
लोगों को कम्बल दिये जाते है, जो गांधी परिवार और रायबरेली
वासियों के बीच मधुर व मजबूत रिश्तों का प्रतीक है।
कार्यवाहक जिला प्रवक्ता महताब आलम ने कम्बल वितरण कार्यक्रमों
की जानकारी देते हुए बताया कि मा.सांसद अमेठी द्वारा मदर टेरेसा विद्यालय
में कई वार्डो के जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया गया,
साथ ही कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एवं सदर समन्वयक रोहित सिंह द्वारा
ब्लाक ऊंचाहार, लालगंज व बछरावां में कम्बल वितरण कार्यक्रम का
आयोजन कर बड़ी संख्या में गरीबों को कम्बल बांटे गये।
इस अवसर पर सुधा द्विवेदी, सरिता गुप्ता, अतुल सिंह, डा.मनीष सिंह
चौहान, वी.के.शुक्ला, ओ.पी.श्रीवास्तव, रमेश कुमार शुक्ला,
विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ला, सईदुल हसन, साहबशरण पासवान,
छत्रेश कुमार, रामखेलावन पासी, संतोष त्रिवेदी, राजकुमार दीक्षित, मो.
अशरफ खान, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, आर.के.सिंह, सुमित्रा
रावत, घनश्याम शुक्ला, अनवार खान, आशीष द्विवेदी, सुनील प्रताप सिंह
भदौरिया, अभय त्रिवेदी, लालआशकिरन प्रताप सिंह, सूर्यकुमार बाजपेई,
सर्वोत्तम कुमार मिश्रा, मनोज मिश्रा, गिरिजेश श्रीवास्तव, अजय सिंह,
आकर्षण द्विवेदी, दीेपेन्द्र गुप्ता, अनुरूद्ध दीक्षित, कामता प्रसाद गौड़,
अवधेश चौधरी, शम्भूशरण पाल, सुधीर सिंह, विजय लोधी, मनोज
द्विवेदी, महेश्वर सिंह, अंकुर सिंह चौधरी, सुमित कुमार, बबिता सिंह,
शालिनी सिंह, बाबू यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित
रहें।