Contact News Publisher
वैंक्वेट हाल का शुभारम्भ
रायबरेली (संवाददाता),4 जनवरी। शिव शक्ति बैकेट हाल का शुभारम्भ रीजनल मैनेजर बैंक आॅफ बड़ौदा के शैलेन्द्र सिंह कर कमलों द्वारा सम्पादित हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा स्वराज डिवीजन के प्रदेश प्रभारी राजकुमार सिंह व ओम गु्रप के एमडी हरिहर सिंह, हरिओम सिंह, ओम शिव शक्ति वैकेट हाल के डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह व धीरेन्द्र सिंह तथा स्वराज ट्रैक्टर के प्रबन्धक हरि किशोर मिश्रा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।