अखिल भारतीय कूर्म क्षत्रिय महासभा रायबरेली आज 131वां स्थापना दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान रायबरेली में मना रहा है। समारोह में जनपद के कोने-कोने से आए हुए स्वजनों ने तमाम फ़िरकों को तोड़कर पटेल उपनाम से समाज को जोड़ने, पहचान बनाने व एकता प्रदर्शित रखने पर जोर दिया ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान सेंहगो विनोद कुमार पटेल ने कहा कि आज से हम भी चौधरी के स्थान पर पटेल नाम से पहचाने जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि महासभा के संस्थापक कुर्मी कुल गौरव बाबू रामाधीन सिंह जी ने 29 दिसंबर 1894 को इसकी नींव रखी थी तथा बाबू गेंदन लाल कटियार ‘राय साहब’ के सभापतित्व में 29 व 30 दिसंबर 1894 को दो दिवसीय अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ था, जिसमें समस्त भारतवर्ष के स्वजनों ने भाग लिया था, तभी से महासभा की गतिविधियां निरंतर जारी हैं ।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अलग-अलग नाम के संगठनों से समाज को जागृत करने के लिए सामाजिक पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही हैं, जिसका लाभ समाज को मिल रहा है।
इस अवसर में जिला महासचिव दुर्गेंद्र वर्मा एडवोकेट, डॉक्टर मधुरेश सिंह, चन्द्रराज सिंह पटेल, देवेश सिंह पटेल, चंद्रमणि चौधरी, उदयभान चौधरी, बृजेंद्र सिंह पटेल, धर्मेंद्र चौधरी एडवोकेट, इंद्रदेव चौधरी, धीरज चौधरी, अमर सिंह चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, सुजीत चौधरी, राहुल वर्मा, मुकेश चौधरी ,अजीत पटेल, सौरभ पटेल, धर्मराज पटेल, रमाकांत पटेल अभिषेक पटेल, सुशील पटेल, आलोक पटेल, उमेश पटेल एडवोकेट, दीपक पटेल, लवकुश पटेल, आनंद पटेल , आलोक चौधरी , भोला चौधरी , इंद्रेश पटेल सहित उपस्थित सैकड़ो लोगों ने महासभा के संस्थापक बाबू रामाधीन सिंह के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
समारोह को जिला महासचिव दुर्गेंद्र वर्मा एडवोकेट ने संबोधित करते हुए राणा बेनी माधव सिंह, संत तुकाराम, स्वामी आत्मानंद, छत्रपति शाहूजी महाराज, भारत भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित तमाम महापुरुषों के जीवन संघर्षों पर चर्चा की।
समारोह के पश्चात चोखा बाटी कार्यक्रम का सभी लोगों ने लुप्त उठाया।