बछरावां रायबरेली विकास क्षेत्र के कन्नावा ग्राम में स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार को विभिन्न सांस्कृतिक एवं देश व प्रदेश के विभिन्न नृत्यों के अभिनय के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार यशवंत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक शिवशंकर सिंह ने पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ बच्चों में व्यक्तित्व एवं कौशल के विकास पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यशवंत सिंह ने विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयास के लिए विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्या एवं समस्त स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की है। वही कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस विद्यालय के प्रबंधक एवं उनके स्टाफ को मैं साधुवाद देता हूं कि वह इस विद्यालय रूपी बगिया में दिन प्रतिदिन नव पुष्प रूपी बच्चों में संस्कार एवं भारतीय संस्कृति का रस पिरोकर आधुनिक भारत की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर ने उपस्थित जन समूह एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय हम वीर बाल दिवस सप्ताह मना रहे हैं तो सप्ताह मे घटित हुई घटनाओं से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने बच्चों को वीर बाल दिवस की कहानी सुनानी चाहिए ताकि हम अपने बच्चों के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना एवं आत्म सम्मान की रक्षा के विचार जागृत कर सके। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, जिला सामाजिक समरसता संयोजक सतीश सिंह, अजय शुक्ला, महेंद्र मिश्रा, राकेश कुमार, संजीव मिश्रा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं अभिभावक गण, पत्रकार बंधु सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।