डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवा मजरे राधा बालमपुर निवासी रामनारायन पुत्र कंधई ने डलमऊ कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 21 दिसंबर दिन शनिवार को वह और उसका पूरा परिवार सहमदा मेला मे दुकान लगाया था घर को सुनसान देखकर विपक्षी सुनील पुत्र रामू व शनि पुत्र सुनील ने घर में घुसकर और कमरे का ताला तोड़कर 35 हजार रुपए नगदी और 100 ग्राम चांदी की पायल निकाल ले गए जैसे ही पीड़ित को डकैती का पता चला तो उसने आनन फानन घर पहुंच कर विरोध व्यक्त करने लगा जिसको लेकर सुनील ने धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया पीड़ित तुरंत अचेत होकर गिर गया और विपक्षी सामान व पैसा लेकर भागने में सफल रहे वही संबंध में डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही