पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने इस बार दरोगा और सिपाहियों के स्थानांतरण किए हैं। बताते चलें कि कुछ महीने पूर्व सोनभद्र से स्थानांतरण होकर आए रायबरेली जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिसिंग में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। समय-समय पर पुलिसिंग को सुधारने के लिए एसपी द्वारा चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस से आम जनमानस को यह भी समझना होगा कि अपराधियों पर कड़ी नजर होने के साथ-साथ, थाने और चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर भी पुलिस अधीक्षक की पैनी नजर है।
कुछ समय से जिले के अंदर कई जगह यह देखने को मिला है कि अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली पुलिस अचानक से सुस्त नज़र आ रही थी।
अपराध पर अंकुश और पुलिसिंग में सुधार करने के उद्देश्य से जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाई है। जिसमें 14 उप निरीक्षक को थाना से चौकी और चौकी से थाना भेजा गया। साथ ही मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं महिला आरक्षी समेत 62 कर्मियों को भी इधर से उधर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिए जाने से निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगाने और चोरियों पर नियंत्रण करने के नए प्रयास किए जाएंगे।