शराब के नशे में अभद्रता करना बसंत लाल को भारी पड़ गया था। अभद्रता करने के दौरान बाबूलाल ने सीने पर वार करके बसंत लाल को मौत के घाट उतारा था। डलमऊ पुलिस ने बाबूलाल को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमा के आधार पर जेल भेज दिया है।
दरअसल पूरे कोंहू मजरे तेरूखा गांव के रहने वाले बाबूलाल 17 नवंबर को बसंत लाल को मोटरसाइकिल से अपने साथ ले गया था। बसंत लाल के घर न पहुंचने पर परिजनों ने पूछताछ की तो बाबूलाल खोजते हुए धान के खेत के पास ले गया और परिजनों से कहने लगा कि यहां बसंत लाल का शव है और मौके से फरार हो गया था। मृतक के परिजनों की तहरीर पर डलमऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। डलमऊ कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार को सदर कोतवाली के इंदिरा नगर मोड़ के पास से बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान बाबूलाल ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक ने कुछ दिन पहले मुझसे ₹1500 उधार लिए थे। जिसके एवज में मैं उसे अपनी मोटरसइकिल से बैठाकर खेत की पराली धुलाई के कार्य के लिए ले आया था। इसी दौरान मृतक ने शराब पी ली थी और मुझसे अभद्रता करते हुए मुझसे पैसे की मांग करने लगा। इसी दौरान उससे फसाद हो गया और मैंने उसके सीने पर तेजी से घुसा मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव को मैं धान के खेत में छिपाकर भाग गया था। गिरफ्तार करते समय डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर, उपनिरीक्षक शशांक पांडेय, देवेश शाहू व अभिषेक यादव मौजूद रहे।