कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि वो रायबरेली में सांसदों की एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि गलती से उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से नाम पूछ लिया. वहां जितने भी अधिकारी तैनात थे उनमें से अधिकतर 1-2 समुदाय से ही थे. राहुल गांधी ने इस बयान के माध्यम से बीजेपी की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरना चाहा था. राहुल गांधी लंबे समय से शीर्ष पदों पर ओबीसी,एससी और एसटी समुदाय के प्रतिनिधित्व को लेकर आवाज उठाते रहे हैं.
नागपुर में राहुल गांधी ने कल दो बयान दिया था उसके जवाब में यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के जो जज है क्या उन्हें मोदी जी ने नियुक्त किया है? सभी जज कांग्रेस के सरकार में ही नियुक्त हुए है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में राहुल गांधी जी अपने काम उजागर कर रहे हैं