यूपी सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग से संबंधित जो भी युवा और युवती ‘O Level’ या ट्रिपल सी (CCC) का कोर्स करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से इन कोर्सों में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ऐसे सभी युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि जो भी युवक और युवती ‘CCC’ या ‘O Level’ में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस कोर्स के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके उपरांत विभाग द्वारा आपके कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.जो भी युवक और युवती ‘O Level’ या ‘CCC’ के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं. उनके लिए विभाग ने योग्यता निर्धारित कर दी है. आवेदक इंटरमीडिए पास हो, आवेदक के अभिवावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक हो. वह युवक और युवती ही आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनकी आयु 35 साल से अधिक न हो.