छठवे और सातवें चरण के चुनाव से पहले वो गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ कमिश्नरी में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा 27 फरवरी को हो सकती है.बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को क्षेत्रों में बांट रखा है. बीजेपी का गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ मंडल के 10 जिलों में फैला हुआ है. इनमें विधानसभा की 62 सीटें आती हैं. गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा. वहीं आजमगढ़ मंडल की 21 सीटों पर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. प्रधानमंत्री गोरखपुर क्षेत्र में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा बस्ती में 27 फरवरी को हो सकती है. उनकी जनसभा महराजगंज, देवरिया और आजमगढ़ में भी हो सकती है. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभाओं के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.