उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के पहले भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया. इसमें बीजेपी ने यूपी की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया गया.बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में किसान, रोजगार, कानून-व्यवस्था, व्यवसाय,महिला सशक्तिकरण और युवाओं पर खास जोर है. इस दौरान गृहमंत्री ने बीजेपी का चुनाव गाना – ‘भाजपा ने कर के दिखाया है’ भी लॉन्च किया.
यूपी की जनता से किए बड़े वादे
1-किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा.
2-गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान.
3-उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ़्त सिलिंडर.
4-60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा.
5-निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 की पेंशन.
6-प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था
7-हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय
8-हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे.
9-एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे.
10-लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान.
11-माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे.
12-अगले 5 वर्षों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.