मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के गोंडा में 450 रुपये करोड़ की लागत से 65.61 एकड़ में बने एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम योगी ने जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही सीएम योगी ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देशहित में तीनों कृषि कानून वापस लिए गए हैं. 2017 से पहले यूपी में किसानों के हाल बेहाल थे.अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “चीन, यूरोप, अमेरिका समेत दुनिया के कई देश कोरोना से बेहाल हो गए, लेकिन भारत के लोगों की आस्था के आगे कोरोना परास्त हो गया. सीएम योगी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ. पिछली सरकार राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले लोगों के मुकदमों को वापस लेती थी. बीजेपी की सरकार ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है.तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये जिन्ना के अनुयायी गन्ने की मिठास को क्या समझेंगे. पहले बुआ और बबुआ विकास का काम नहीं करवाते थे. गरीबों को पहले भी बिजली, शौचालय और घर दिए जा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पहले लोगों को राशन नहीं मिलता था लेकिन हमारी सरकार गरीबों को राशन उपलब्ध करवा रही है.