सिंहपुर -रायबरेली अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुकहारामपुर गांव में कल शाम को तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर चोटिल अवस्था मे ग्रामीणों को दिखाई पड़े जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन रेंज अधिकारी लाल जी मौर्य को दी गई रेंजर ने कर्मियों को तुरंत इलाज के लिए निर्देशित किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के गांव कुकहारामपुर निवासी प्रमोद विश्वकर्मा की मिर्जागढ़ रोड पर बाग है।शुक्रवार की शाम ग्रामीणों ने वहां पर तीन मोरों को अचेत अवस्था मे पड़े देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन रेंज अधिकारी व वन रक्षक रामराज यादव को दी।सूचना पर पहुंचे वन रक्षक रामराज यादव व रामेश्वर यादव ने तीनों पक्षियों को चैकीदार विजय सिंह की सहायता से पशु चिकित्सा केंद्र सिंहपुर पहुँचाया जहां पर मौजूद चिकित्सक डॉ कमलेन्द्र ने तीनों राष्ट्रीय पक्षियों का उपचार किया।पशु चिकित्सक डॉ कमलेन्द्र ने बताया कि बाग में किसी नुकसान दायक दानों को चुग लिया था जिसके कारण वे अचेत हो गए थे।प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।जल्द ही वे स्वस्थ हो जाएंगे