रायबरेली । शासन के निर्देशानुसार सभी 18 से 44 वर्ष तथा 45 प्लस वर्ष के लोगों का टीकाकरण की कार्यवाही 1 जून से प्रारम्भ की जा रही है। जिसके क्रम में मीडिया कर्मियों का भी जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष तथा 45 प्लस वर्ष के है, उनका भी टीकाकरण कराया जाना है इसके अलावा वर्क प्लेस आधारित विभिन्न सत्रों में जनपद के न्यायालय के अधिकारीध्कर्मचारी, सूचना विभाग अधिकारीध्कर्मचारी, विभिन्न कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील के समस्त अधिकारीध्कर्मचारी, अभिभावक स्पेशल सत्र, ग्रामीण क्षेत्र आदि में भी टीकाकरण किया जाना है। ऑनलाइन पजीकरण के उपरान्त अपनी बारी आने का कोविड-19 टीकाकरण निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण आवश्यक करवाये। निकटवर्ती सत्र की जानकारी ग्राम की एएनएम, आशा बहन के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 खालिद रिजवान, एमओआईसी, जिला चिकित्साधिकारी, जिला शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी आदि से भी प्राप्त की जा सकती है।
जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देश दिये है शासन द्वारा वर्क प्लेस या निकटतम टीकाकरण केन्द्रों आदि पर विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत चलाये जा रहे टीकाकरण का लाभ प्राप्त करके अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण कराकर जनपद की रैंकिंग अच्छी दिलवाने के साथ ही जनपद व प्रदेश एवं देश को कोविड-19 संक्रमण से मुक्त कराने में आगे आये। जिला सूचना कार्यालय में उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 खालिद रिजवान ने कहा कि शासन निर्देशानुसार दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों व बंधुओं एवं सूचना जन सम्पर्क विभाग के कर्मियों का 1 जून को प्रातः 10 बजे से तहसील सदर के निकट आईएमआई भवन में मीडिया कर्मियों का विशेष कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा। समस्त मीडिया कर्मी अपने आधार कार्ड व मीडिया सम्बन्धित परिचय पत्र आदि एवं मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 1 जून को तहसील सदर के निकट आईएमआई भवन में प्रातः 10 बजे से चलने वाले पत्रकारों का टीकाकरण अभियान उपस्थित होकर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाये।