Contact News Publisher
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस की वजह से चार और मरीजों की मौत हो गई है. लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 73 रोगी भर्ती हुए हैं, इनमें से 23 रोगी पिछले 24 घंटों में भर्ती हुए हैं. पिछले 24 घंटों में ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 मरीजों की सर्जरी भी की गई है. अभी तक एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.