Contact News Publisher
- स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग रायबरेली ने वैश्विक महामारी गोविंद 19 के कारण समाज में भय का वातावरण को दूर करने के लिए कई प्रकार की कार्य योजना बनाकर कोविड-19 के लिए स्वयंसेवकों को मैदान में उतारा है उसी क्रम में आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में जहां को द्वारा अवध रसोई में भोजन का निर्माण करा कर अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन कराते हैं तो वही आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा आरोग्य भारती के तत्वाधान में डॉ अरुण कुमार कुरील डॉ संजय कुमार सिंह डॉ रवि प्रताप सिंह अखिलेश कुमार वर्मा फार्मेसिस्ट रामशरण सिंह आदि कि उपस्थित मे आयुष 64 संशमनी वटी अणु तेल आयुष काला का वितरण किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख ने बताया अवध किचन के माध्यम से अस्पतालों में आए तीमारदारों को भोजन कराया जाता है वही स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता के लिए ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ब्लॉक स्तर पर सुन सेवक टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग कर रहे हैं संघ ने अपनी कार योजना में जो मरीज बीमा मरीज हैं वह जल्दी स्वस्थ हो और जो उनके तीमारदार हैं वह बीमार ना हो सके इसके लिए स्वयंसेवक दिन रात मेहनत कर रहे हैं रायबरेली जनपद में दो बड़े केंद्र बनाए गए हैं लालगंज में बराती लाल इंटर कॉलेज में आइसोलेशन सेंटर रायबरेली नगर में आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में 25 बेटों का तीमारदार सेंटर एवं अवध रसोई चलाई जा रही है