रायबरेली से आज राहत भरी खबर आ रही है जैसा कि हमने आपको कल ही दिखाया था कि रायबरेली एम्स में L 3 हॉस्पिटल सोमवार से शुरू हो जाएगा सबसे पहले हमने इस खबर को ब्रेक किया था और हमने दिखाया था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की रायबरेली के चंदापुर के बड़े राजा कौशलेंद्र सिंह से बातचीत हुई थी और हमने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था इस खबर पर मुहर लगती दिखाई पड़ रही है क्योंकि कल से L3 हॉस्पिटल जो कि एम्स में स्थापित किया जा रहा है वहां पर इलाज शुरू हो जाएगा करीब 24 घंटे के बाद एम्स में शुरू हो जाएगा L3 हॉस्पिटल , अभी तक L2 से रेफर मरीजों को बाहर भेजा जाता था| लेकिन अब करोना के मरीजों को एम्स भेजा जाएगा जहां पर 50 बेङो का L3 हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है हम आपको बताएं कि विगत कुछ दिनों पहले रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एक प्रस्ताव एम्स प्रशासन को दिया था और उस पर आज मोहर लग गई है 50 बेङो का L3 हॉस्पिटल अब बनकर तैयार हो रहा है। रायबरेली के लिए यह एक अहम खबर है और बड़ी खबर है S7 न्यूज़ चैनल ने आपको कल ही इस खबर के बारे में बता दिया था आज उस खबर पर लग गई है मुहर।