सांसद बनने के बाद पहली बार सोमवार को राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं. आज राहुल गांधी शाम तक भुयेमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मंगलवार को वे जिला प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे. बैठक में चल रही परियोजनाओं के बारे में भी वह जानकारी लेंगे. उनकी प्रगति जानेंगे और जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे. जानकारी यह भी मिली है, कि वह किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं.
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. रायबरेली में चल रही परियोजनाओं की बुकलेट बनाई जा रही है. ताकि सांसद के सामने पूरी वस्तु स्थिति रखी जा सके. कांग्रेस पार्टी संगठन भी उनके कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हो गया है. वह कहां जाएंगे, कहां किस से मिलेंगे संगठन में इसकी माथा पच्ची चल रही है.
राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय हो गया है.अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने बताया, कि राहुल गांधी के रायबरेली आने का कार्यक्रम हो गया है. जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया, कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री तमाम व्यस्तता के बीच अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हैं. राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता हैं. उनके संसदीय क्षेत्र को लेकर कोई टीका टिप्पणी न हो इसको लेकर वह सतर्क हो गए हैं. यही कारण है, कि राहुल रायबरेली आ रहे हैं.वह मंगलवार को वापस जाएंगे.
हालांकि, पिछले कार्यकाल में सोनिया गांधी एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आई थी. लेकिन राहुल गांधी ने चुनाव जीतने बाद 2 महीने बाद ही दौरा तय कर दिया है. रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने बताया, कि सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम का चार्ट मिल गया है. वह सोमवार शाम को आएंगे और भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुकेंगे. मंगलवार शाम को उनकी वापसी का कार्यक्रम है.