रायबरेली, ।एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत 2 जुलाई तक सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों जैसे इलेक्ट्रिकल आर्क सूट से संबंधित क्विज और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख भोलानाथ ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्थान की परम्परा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत के साथ की गई।
सीआईएसएफ (फायर) द्वारा केविल गैलरी एवं ट्रांसफार्मर में विद्युत अग्निशमन से संबंधित डेमो दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि कार्यों को सुरक्षित रूप में पूर्ण करना अत्यंत आवश्यक है। सुरक्षित होकर काम करने से जानमाल की हानि होने से बचाई जा सकती है। साथ ही समूह महाप्रबंधक श्री असित दत्ता ने कहा कि सुरक्षित होकर बेहतर रूप में कार्य किया जा सकता है। सुरक्षा सुनिश्चित करना हरेक कर्मचारी के लिए हितकर है।
इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक श्री असित दत्ता, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक अनुरक्षण श्री संजय कुमार झा, सभी विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) अजय सिंह, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ सतीश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट (फायर) सीआईएसएफ टीम मेम्बर, जीई पावर के इंचार्ज एवं अन्य एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक-सुरक्षा राकेश कुमार साहू ने किया। आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कर्मचारियों एवं संविदा श्रमिकों ने भाग लिया।