महराजगंज -रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के खैरहना गांव में चुनावी हारजीत के चलते हुई रंजिश में प्रधान पक्ष व विपक्ष आमने सामने हो गया। बीते कई दिनो से चल रहे विवाद में दोनो पक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाल रेखा सिंह ने शुक्रवार को गांव के 18 लोगो पर शान्तिभंग की कार्यवाही की है।
नव निर्वाचित महिला प्रधान के पति गफ्फार अली उर्फ राजू पर जानलेवा हमला कर उन्हे घायल कर दिया गया । जिस पर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगो के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया तो वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को दूसरे दिन तहरीर देकर प्रधान पक्ष के लोगो पर मुकद्मा दर्ज कराया। उसी मामले को लेकर दोनो पक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं । मामले को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने खैरहना, इमामगंज, झखरी गांव कुल 18 लोगो के खिलाफ शांन्ति भंग की कार्यवाही की है। इस दौरान अमन खान पुत्र साजिद अली, तौआब खां पुत्र सज्जन खा, शैफी खां पुत्र कासिम खां, लियाकत अली पुत्र बरकत अली, इस्तखार अहमद पुत्र साहिद, अकबर पुत्र सफीक, शहरूख पुत्र चुन्नन, आफताब खान पुत्र कासिम खान, नदीम खां पुत्र बरकत अली, सरवर खां पुत्र नफीस खां, लुकमान अली पुत्र पीरबक्स, इरशाद पुत्र इन्सान अली, मोहरम अली पुत्र मो0 हुसैन, सलमान पुत्र अकबर , रामकेवल पुत्र सुखदीन, अंकित पुत्र सन्तराम, अभिषेक पुत्र हीरा यादव के विरूद्ध शान्तिभंग की कार्यवाही की गयी