जेल में कैद निर्दोष ढाई साल के मासूम सहित 4 महिलाओं की रिहाई के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली- आम आदमी पार्टी के प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर आज जनपद रायबरेली में जिलाध्यक्ष पुनीत सिंह जगधारी के नेतृत्व में कानपुर के बिकरु कांड में विधि विरुद्ध ढंग से 10 माह से कैद खुशी दुबे समेत 4 महिलाओं और ढाई साल के मासूम की रिहाई के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने प्राप्त किये एवं सम्बन्धित तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। दिये गये ज्ञापन में लिखा गया है कि कानपुर के बिकरु कांड में कई महिलाओं को पिछले 10 महीनों से जेल में रखा गया है, जिसमें नाबालिग खुशी दुबे पत्नी अमर दुबे, अमर दुबे की माँ क्षमा दुबे, विकास दुबे की नौकरानी रेखा अग्निहोत्री व हीरू दुबे की माँ शांति दुबे शामिल हैं । बिकरु काण्ड में अमर दुबे के एनकाउंटर से तीन दिन पहले खुशी दुबे से उसकी शादी हुई थी, पुलिस के रिकार्ड में खुशी दुबे के विरुद्ध पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं परिवार के लोग डरे और सहमे हुए हैं जिलाध्यक्ष श्री जगधारी ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया कि आप स्वयं एक महिला होने के नाते महिलाओं के दर्द को भली भांति समझ सकती हैं। कृपया इस प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप कर नियम कानून का पालन कराने व उपरोक्त महिलाओं को अतिशीघ्र रिहा कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला सचिव सत्यदेव राजपूत, राम मोहन श्रीवास्तव, इन्द्रमोहन सिंह, राहुल सिंह यादव, मो0 कादिर, सुरेश सोनी प्रधान, राकेश पाण्डेय, प्रदीप पासवान, ओम प्रकाश, उदयभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।