रायबरेली । महराजगंज ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम जैन की भाजपा नेता द्वारा पिटायी किये जाने और भाजपा नेता पर कोई कार्रवाई न किये जाने से आक्रोशित सताँव ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारियों बैठक करके प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक शुक्ल ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी को इस तरह शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़ित किया जाता तो, अन्य कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना पैदा होना स्वाभाविक है। ग्राम पंचायत अधिकारी बीरेन्द्र पाल ने कहा कि आरोपी भाजपा नेता विक्रम जैन पर गलत कार्य कराने का दबाव बना रहे थे। बीरेन्द्र ने कहा कि जाँच का विषय यह भी है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता किस स्वार्थ में अवैधानिक काम कराना चाह रहे थे।
सताँव के ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने गेट एकत्रित होकर आरोपी नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फील्ड में काम करने वाले इन कर्मचारियों ने माँग की आरोपी नेता के विरुद्ध अपराध की सख्त धारायें लगाकर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाय। कर्मचारियों ने कहा कि यदि इसी तरह फील्ड के कर्मचारी पीटे जाते रहेंगे तो अन्य कर्मचारी स्वयं असुरक्षित महसूस करेंगे। ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अपनी माँग से सम्बन्धित एक ज्ञापन भी बीडीओ के जरिए डीएम को भेजा है। प्रदर्शन मे बीरेन्द्र पाल व आलोक शुक्ल के अलावा सत्येन्द्र सिंह, शैलेन्द्र चैधरी, राजेश त्रिपाठी, दीपक मिश्र, अपूर्वा मिश्रा आदि मौजूद रहे।