रायबरेली। खीरों ब्लाक की कुल 60 ग्राम पंचायतों में 34 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को पहली खुली बैठक आयोजित की गयी । जिसमे नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्यों व पंचायत मंत्रियों ने भाग लिया । बैठक में नव निर्वाचित प्रधानो ने ग्राम पंचायत की समितियों के गठन के बाद कोरोना से बचाव के संबंध में चर्चा की गयी । वही बकुलिहा ग्राम पंचायत के 10 सदस्यों के त्यागपत्र दे देने के बाद बैठक में कुल 04 सदस्य पहुंचे । जिसके चलते बकुलिहा में कोरम पूरा नही होने पर यहां की पहली बैठक स्थगित कर दी गयी । खंड विकास अधिकारी के0 के0 सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण करने वाली 34 ग्राम पंचायतों में 33 ग्राम पंचायतों में पहली खुली बैठक शांति पूर्वक सम्पन्न हो गयी । जबकि बकुलिहा ग्राम पंचायत में कोरम पूरा नही होने के कारण यहां की बैठक स्थगित कर दी गयी है ।प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल भेजा गया था । लेकिन सभी ग्राम पंचायतों में खुली बैठक शांति पूर्वक सम्पन्न हो गयी है ।
ग्राम पंचायत भितरी की प्रथम बैठक आज पंचायत भवन में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान खंड विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह जी, श्रीमान एडियो प्रशासनिक श्रीमान हौसला सिंह जी, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी श्री अमर बहादुर सिंह जी, पंचायत मित्र श्रवण कुमार जी, ग्राम सभा के निर्वाचित सभी पंचायत सदस्य गण और ग्राम सभा के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। ग्राम सभा भितरी के सम्मानित प्रधान और सम्मानित कैबिनेट के सदस्यों को उनके नए कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ग्रामसभा भितरी को आदर्श ग्राम सभा आप लोग बनाएंगे ऐसी मुझे आशा है।