रायबरेली। जो लोग अच्छे स्वभाव के होते हैं। वह स्वभावतरू अच्छे गुणों को ग्रहण करने में विशेष रुचि दिखाते हैं। जैसे मानव जीवन में आचरण की शुचिता का महत्व है, उसी प्रकार अच्छे गुणों को अपने स्वभाव में शामिल करने की महिमा का भी बखान है ।यह विचार ग्राम प्रधान चित्रा बुजुर्ग तहसील तिलोई मोनू जायसवाल और विजयी सदस्यों के सम्मान समारोह में कम्पोजिट स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कीर्ति मिश्रा ने व्यक्त किए। स्वागत समारोह का आयोजन विद्यालय चित्रा बुजुर्ग द्बारा किया गया। सम्मान समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह कहा कि पिछले 20 वर्षों से जनपद में जनसेवा का व्रत लेकर श्री जायसवाल जी काम कर रहे हैं।श्री जायसवाल जी से उम्मीद है कि वे ठहरे हुए विकास के रथ को लेकर सच्चे और वास्तविक पदाधिकारी होने का परिचय देंगे। जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री रमाशंकर मौर्य ने कहा कि जिले में जनसेवा का जो कीर्तिमान श्री जायसवाल ने स्थापित किया है वह मुक्त कंठ से सराहनीय है। उन्होंने सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि चाहे राजकीय विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हों या भूतपूर्व सैनिक विधवाएं , स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी लोग रहे हों सबको सम्मानित करने का सिलसिला अब तक प्रधान जी द्बारा जारी है। भव्य समारोह में ग्राम प्रधान मोनू जायसवाल , सदस्यों में उदयराज , राम नरेश , श्रीमती पिंकी , श्रीमती निजाबुन , श्रीमती राम कुमारी , मोहम्मद शरीफ , श्रीमती फूलमती , सुरेश , राम समुझ गुरचरन , मंशाराम , श्रीमती अनिता सिंह को माल्यार्पण एवं शाल्र्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम सजीवन शर्मा , गया बक्स सिंह , सूरज विश्वकर्मा , विनोद , श्रीमती पुष्पा , श्रीमती कमला देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।