तिलोई-अमेठी जनपद के तिलोई तहसील के भेलाई कला (मोहनगंज) ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ के बड़े भाई मो0 असलम अरब कंट्री की दोहा कतर में कमांडो पुलिस में बेस्ट वर्क के लिए वहाँ के बादशाह ने सम्मानित किया है असलम हिंदुस्तान के इकलौते नागरिक हैं जो दोहा कतर में कमांडो पुलिस में बतौर सैनिक जवान के रूप कई वर्षों से सेवा कर रहे है ।क्षेत्र के लोगों ने सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। गौरतलब रहे कि इसके पूर्व मो0 असरफ के दूसरे भाई मो0 अकरम को भी दोहा कतर के सचिवालय में अच्छे कार्य के लिए वहाँ की सरकार से सम्मान मिल चुका है । श्री अकरम सचिवालय दोहा क़तर मैं कार्यात है।
हिदुस्तान के यूपी स्टेट से अमेठी जिले के भेलाई गावँ के निवासी मो0 अशरफ के तीन भाई दोहा क़तर मैं रहते हैं नसीम अहमद आर्मी रिटायर दोहा क़तर से, मोहम्मद अकरम सचिवालय दोहा क़तर मैं कार्यात है तथा मोहम्मद असलम कमांडो पुलिस मैं वर्तमान में है।
मो0 अशरफ भी भेलाई से प्रधान प्रतिनिधि होकर समाजसेवा में लगे है। बड़े भाई मोहम्मद असलम जो दोहा क़तर अरब कंट्री मैं कमाण्डो पुलिस मैं तैनात हैं वे इंडिया के उत्तरप्रदेश के अमेठी जिला के एकलौते कमाण्डो सैनिक मैं तैनात हैं दोहा क़तर की सरकार ने अच्छे काम के लिये सम्मानित किया है। मो असरफ इससे पहले हमारे छोटे भाई मोहम्मद अकरम को भी वहाँ की सरकार ने सम्मानित किया था हमारे भाई ने उत्तर प्रदेश के साथ अमेठी का नाम किया। दोहा क़तर के बादशाह सेख तमीम ,बिन अहमद अलतानी के कमांडो ऑफिसर मोहम्मद मुसफ़ुर ने सम्मानि किया। दोहा कतर में मोहम्मद असलम को सेना के जवान के रूप में दिए गए सम्मान की भनक जब हिंदुस्तान के amethi जिले के उनके गांव में हुई तो लोगों में खुशी की लहर जाओगे काफी लोगों ने मोहम्मद असलम मोहम्मद अशरफ का आभार प्रकट किया कि आपके भाई ने जवान के रूप में हिंदुस्तान का नाम विदेश में ऊंचा कर रखा है । असलम को सात समंदर पार विदेश सरकार की हुकूमत द्वारा सम्मान मिलने पर विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ,ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, चौ0 वहाज़, हाजी इम्तियाज, मुशर्रफ हुसैन, परमानंद मिश्रा, भाजपा नेता धर्मेश मिश्रा ,ग्राम प्रधान वीरेंद्र तिवारी, जहीर अहमद, मो0अमीन, भास्कर सिंह, मो0 अनीस, आदि लोगो ने बधाई दी है।