लखनऊ । 3 फरवरी । कमलेश शुक्ल प्रोफेशनल एकेडेमी में चल रहे रिबानता आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप जो की 29 जनवरी से 2 फरवरी 2024 के बीच खेला गया इसमें उत्तरप्रदेश , महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल हरियाणा और दिल्ली के खिलाड़िओं ने बालक एवं बालिका अंडर 12 मुकाबलों में प्रतिभाग लिया ।रायबरेली उत्तरप्रदेश की सौंदर्या जायसवाल पुत्री डॉ संजीव जायसवाल एवं डाॅ श्वेता जायसवाल निवासी रायबरेली ने बालिका एकल मुकाबले में कानपुर की अनाया सेन को 6-3,6-2 से हराकर चैम्पियनशिप हासिल की तथा सौन्दर्या जायसवाल एवं लावण्या सिंह की जोड़ी ने बालिका डबल्स में अविका वर्मा एवं धृति को हराकर रनर अप का खिताब जीता बालकों के डबल्स मुकाबले में कृष्णा सिंह एवं प्रणव शर्मा ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ के आरव शुक्ला एवं ध्रुव सिंह को 7-5,4-6,10-8 से हराया वहीं बालक एकल में लखनऊ के ध्रुव सिंह ने नोएडा के युवराज सिंह को 6-2,6-3 से हराया
upta के सेक्रेटरी श्री पुनीत अग्रवाल और रिबानता ग्रुप के एम डी श्री साक्षात रस्तोगी एवं चेयरमैन रजत रस्तोगी जी ने विजेताओँ को पुरस्कार वितरण कर खिलाड़िओं के उज्जवल भविष्य की कामना करी , टूर्नामेंट रेफरी श्री सौरभ सिंह को टूर्नामेन्ट डायरेक्टर श्री कमलेश शुक्ला एवं श्री मती प्रियंका शुक्ला जी ने टूर्नामेन्ट की सफलता के लिए धन्यवाद दिया और कमलेश शुक्ला जी ने डॉक्टर संजीव जायसवाल,डॉ श्वेता जायसवाल, इंजीनियर विशाल, मिस्टर और मिसेस सूरी और इं.धर्मेंद्र सिंह के सहयोग की भी प्रशंसा की तथा खिलाड़िओं की सफलता के लिये बधाईयां एवं भविष्य के लिए आशिर्वाद दिए.अभिभावकों ने भी श्री कमलेश शुक्ला को धन्यवाद दिया तथा खिलाड़िओं की सफलता के लिये और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।