रायबरेली,
1940 से आभूषण उद्योग के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने रायबरेली में अपने नए स्टोर का भव्य शुभारम्भ किया। होटल ओम क्लार्क इन, ग्राउंड फ्लोर, सिविल लाइंस रोड पर स्थित इस स्टोर का शुभारंभ किया गया। ये स्टोर आधिकारिक तौर पर सोमवार से ग्राहकों के लिए खोल दिया गया। स्टोर का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया। कंपनी की तरफ से बताया गया कि शीघ्र ही अयोध्या में भी ऐश्प्रा के नए फ्रेंचाइजी स्टोर का शुभारंभ किया जाएगा। राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रायबरेलीवासियों को अब लखनऊ वह अन्य महानगरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि उनकी मनपसंद के आभूषण इस स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे। रायबरेली जनपद वासियों के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण से यह स्टोर काफी मददगार साबित होगा। वहीं सरकार ने भी ऐसा माहौल बना रखा है जिसमें कोई भी छोटा से छोटा या बड़ा से बड़ा व्यक्ति अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकता है। इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स सोने के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 20% की छूट और हीरे के मूल्य पर 20% की छूट दे रहा है।
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के चेयरमैन अतुल सराफ ने कहा, “हम रायबरेली के लोगों के लिए आभूषणों का अपना उत्कृष्ट संग्रह लाकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा नया स्टोर हमारे ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स रायबरेली स्टोर के मालिक हरिहर सिंह ने कहा, “हम रायबरेली के ग्राहकों तक ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के उम्दा आभूषण नए डिजाइन व कलेक्शन के साथ लाने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। हम अपने ग्राहकों का स्वागत करने और उनकी पसन्द के अनुरूप आभूषणों का सही कलेक्शन ढूंढने में उनकी मदद करने के लिए तत्पर हैं।”