लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण पिछले छह महीनों से बंद चल रहे ताजमहल को सोमवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। सुबह सूर्योदय के समय ताजमहल खुलने पर सैलानियों ने इसका दीदार किया। इस दौरान वह बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने ताज के साथ तस्वीरें और सेल्फी भी ली।
पर्यटकों ने डायना बेंच पर बैठकर फोटो भी खिंंचवाई और ताजमहल की खूबसूरती को निहारा। ताजमहल पर्यटकों के लिए खोले जाने के बाद इससे जुड़े करीब चार लाख लोगों की जिंदगी में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है। लम्बे समय से बेकार पड़े हाथों को फिर रोजगार मिलेगा। मार्बल इनले, जरदोजी, रेस्त्रां जैसे कारोबार एक बार फिर पहले जैसे खड़े हो सकेंगे। होटल उद्यमी, फोटोग्राफर, गाइड भी मोहब्बत की निशानी में पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार हैं।
संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देशभर के स्मारक 17 मार्च को बंद कर दिए थे। जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर ताजमहल व आगरा किला को छोड़कर अन्य सभी स्मारक एक सितम्बर को खोल दिए गए थे। सोमवार को ताजमहल और आगरा किला भी खुल गया।