Contact News Publisher
रायबरेली के सरेनी कोतवाली क्षेत्र में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। गेगासों पुलिस चौकी के पास बांदा-बहराइच हाईवे पर दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गाड़ी के केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों और अन्य ट्रक चालकों ने बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने फंसे हुए चालक को बाहर निकाला।
दोनों ट्रक चालकों और एक क्लीनर को 1033 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। चालकों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।