रायबरेली डलमऊ -संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना परिजनों को मिली तो घर में हाहाकार मच गया घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासी रोहित लोधी पुत्र रामखेलावन उम्र लगभग 24 वर्ष का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कोतवाली क्षेत्र के कनहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पाया गया लोग उधर से गुजरे तो घटना की जानकारी हुई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आशंका जताई जा रही है कि सुबह के समय रायबरेली से कानपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों की माने तो युवक शनिवार को घर से परदेश कमाने की बात कह कर निकाला था वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है
प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है युवक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है