Contact News Publisher
रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में खुचमा मोड़ पर एक बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। घटना तब हुई जब भोले का पूरवा के रहने वाले सत्यम, लव कुश और नीरज गंगागंज बाजार जा रहे थे।
खुचमा मोड़ पर एक बाइक को बचाने की कोशिश में उनकी पल्सर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों युवक काफी दूर तक फिसलते चले गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों में सत्यम (शिवकुमार के पुत्र), लव कुश (देशराज के पुत्र) और नीरज शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।