डलमऊ रायबरेली
बुद्ध पूर्णिमा पर डलमऊ के विभिन्न घाटों पर पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। मंदिरों व शिवालियों में पूजा अर्चना की ।जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन हुआ बुद्ध के अनुयायियों ने बुद्ध पूर्णिमा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। डलमऊ के सड़क घाट, रानी शिवाला घाट, किला घाट ,वीआईपी घाट, पठवारी घाट, संकट मोचन,घाट सहित दर्जनों घाटों पर सोमवार सुबह से ही दूर दराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पूर्व ही घाटों के किनारे पहुंच गए और अपने तीर्थ पुरोहितों के यहां डेरा डाल दिया। नव विवाहित जोड़ों ने गंगा स्नान कर मंदिरों व शिवालयों में पूजा अर्चना की जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन हुआ भक्तों ने भंडारे में प्रसाद चखा और बुद्ध के मार्ग पर चलने की सीख ली।