रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में एक पुजारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पछुआ बारा गांव के 62 वर्षीय रतिपाल साहू पूजा-पाठ का काम करते हैं। वह शाम को पास के मंदिर से पूजा कर पत्नी के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए दो बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया।
गोली पुजारी के पैर में लगी। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। डीह थाना प्रभारी जीतेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में न तो किसी से दुश्मनी का मामला सामने आया है और न ही यह लूट की घटना है।
पुलिस के अनुसार यह मामला परिवार में किसी सदस्य को बेदखल करने से जुड़ा हो सकता है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।