रायबरेली में निकट मोदी पब्लिक स्कूल गंगागंज के पास टैंकर से भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल चोरी का गोदाम पेट्रोल पंप मालिको ने पकड़ा.
जैसे ही ये सूचना रायबरेली पेट्रोलियम एसोसिएशन को मिली भारी संख्या में पेट्रोल पम्प डीलर्स व लोगों की भीड़ व एकत्र हो गई तत्काल पुलिस को बुलाकर एसोसिएशन ने कड़ी कार्यवाही की मांग की साथ ही डीलर्स का साफ़ तौर पर यह कहना था कि ऐसी घटना से उनमे भारी रोष है व ऐसी चोरिया उनके व्यवसाय को भारी नुक़सान पहुँचा रही हैं। सरकार ऐसी चोरियों पर तत्काल कार्यवाही करे ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा ना हो सके .
हम आपको बता दे की गंगागंज में DMPS स्कूल के बग़ल में है चोरों ने बना रखा था अड्डा। पेट्रोल पम्प संचालको को चूना लगा रहे थे चोर।