लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक में डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में आ रहे हैं कंटेनर ने सगे भाई-बहन को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हाईवे को जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार समेत कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को शांत करवाने लगे लेकिन ग्रामीण नही माने और अपनी मांगों को लेकर लगभग एक घंटे से हाईवे को जाम कर रखा है।तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन देकर किसी तरह जाम को हटवाया।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रयागराज की ओर से आ रहे कंटेनर ने डिवाइडर तोड़कर शौच के किये गए सगे भाई- बहन को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुमित (13) और लक्ष्मी(12) पिता रामकुमार सोनकर गंगागंज के शोरा के रहने वाले हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे हाईवे को चक्का जाम कर दिया। इससे अफरा तफरी मच गई।
मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। काफी समझाने के बावजूद जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। तहसीलदार ने आक्रोशित लोगों को मुआवजा देने और कार्रवाई की बात कही। इसके बाद जाकर जम हट सका। इस दौरान करीब 40 मिनट तक हाइवे जाम रहा। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत का सांस लिया।