माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय स्थित किसी एक राजकीय कॉलेज में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। यह मिनी स्टेडियम विद्यार्थियों को इंडोर गेम्स की सुविधाएं देने के लिए बनाया जाएगा। खेलकूद के उपकरण के साथ ही जिम के संसाधन भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्थल चिह्नित करने को कहा था।शहर के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में मिनी स्टेडियम के लिए 2500 वर्ग मीटर जगह चिह्नित कर उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया था। समग्र शिक्षा-माध्यमिक के जिला समन्वयक इरफान अहमद ने बताया कि मिनी स्टेडियम के लिए चिह्नित स्थल पर उच्चाधिकारियों की मुहर लग गई है। मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 4.92 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। पहली किस्त के रूप में 2.16 करोड़ रुपये भी मिल गए हैं। कार्यदायी संस्था नामित कर दी गई है। कार्यदायी संस्था की ओर से बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। कार्यदायी संस्था ने यह भी आश्वासन दिया है कि मई महीने में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।